करनाल: किसान आंदोलन पूरे भारत में पिछले 2 महीनों से चल रहा है. कल 26 जनवरी के दिन दिल्ली में किसानों की तरफ से काफी उत्पात मचाया गया. जिसमें काफी पुलिस वाले और किसान जख्मी भी हुए. जिसके मद्देनजर हरियाणा सरकार ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि कोई भी अप्रिय घटना सहन ना करें और तुरंत कार्रवाई करें.
सरकार के इस निर्देश के चलते आज करनाल के टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, क्योंकि वहां पर किसानों का धरना जारी था. पुलिस चाहती है कि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना यहां घटित ना हो. यहां कुछ लोगों का आपस में झगड़ा भी हुआ था. उसके बाद भारी पुलिस बल यहां पर पहुंचा और खुद मौके का मुआयना करने के लिए करनाल के पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे.
ये पढ़ें- पानीपत में तेज रफ्तार पिकअप की बाइक से टक्कर, बाइक सवार की मौत
करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी तरह की कोई घटना घटित ना हो, क्योंकि दिल्ली से भी किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आ रहे हैं इससे जाम की व्यवस्था ना बने. गंगाराम पूनिया ने कहा कि यहां पर काफी संख्या में किसान आंदोलन के चलते बैठे हुए थे, इसलिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुचारू रूप से यातायात चलते रहने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही जो भी उपद्रव खड़ा करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जिला पुलिस और प्रशासन की तरफ से की जाएगी.
![Heavy police force deployed at Karnal toll plaza](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-kar-01-police-alert-on-toll-pkg-7204690mp4_27012021141314_2701f_1611736994_523.jpg)
ये पढे़ं- ट्रैक्टर परेड हिंसा : हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज