ETV Bharat / state

हरियाणा के युवक की ऑस्ट्रेलिया में मौत, मां को सूचना मिलते ही आया हार्ट अटैक, सरकार से शव भारत लाने की मांग - ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसा

Haryana youth died in Australia: ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसे में हरियाणा के युवक की मौत हो गई. मृतक गुलशन करनाल के चोर कारसा गांव का रहने वाला था. जैसे ही बेटे की मौत की सूचना मां को मिली तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Haryana youth died in Australia
Haryana youth died in Australia
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2023, 5:16 PM IST

करनाल: ऑस्ट्रेलिया में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के युवक की मौत की खबर सामने आई है. मृतक गुलशन करनाल के असंध कस्बे के चोर कारसा गांव का रहने वाला था. गुलशन के परिजनों ने बताया कि करीब 9 साल पहले गुलशन ऑस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर गया था. वहां पर पढ़ाई करने के बाद वो नौकरी कर रहा था. बीते दो दिन पहले उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई.

गुलशन के दोस्तों ने इसकी सूचना परिवार को दी. गुलशन के परिजनों के मुताबिक गुलशन 9 साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रह रहा था. गुलशन के दोस्तों ने बताया कि वो अपने काम से वापस आ रहा था. इस दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. परिवार वालों ने बताया कि जैसे ही गुलशन की मौत की खबर उसकी मां ने सुनी, तो उसको दिल का दौरा पड़ गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं.

मृतक गुलशन के पिता राजपाल ने बताया कि 9 साल से गुलशन एक बार भी इंडिया नहीं आया. कुछ दिन पहले ही गुलशन ने कहा था कि वो इंडिया आएगा. जिसके चलते परिवार वाले उसकी शादी करने के लिए उसके लिए रिश्ता भी देख रहे थे, लेकिन परिवार वालों को नहीं पता था कि इंडिया आने से पहले ही वो इस हादसे का शिकार हो जाएगा. परिवार वालों भारत सरकार से अपील की है कि उनके बेटे के शव को भारत लाया जाए, ताकि वो उसका अंतिम संस्कार कर सके और उसको एक बार अपनी आंखों से देख सकें.

करनाल: ऑस्ट्रेलिया में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के युवक की मौत की खबर सामने आई है. मृतक गुलशन करनाल के असंध कस्बे के चोर कारसा गांव का रहने वाला था. गुलशन के परिजनों ने बताया कि करीब 9 साल पहले गुलशन ऑस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर गया था. वहां पर पढ़ाई करने के बाद वो नौकरी कर रहा था. बीते दो दिन पहले उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई.

गुलशन के दोस्तों ने इसकी सूचना परिवार को दी. गुलशन के परिजनों के मुताबिक गुलशन 9 साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रह रहा था. गुलशन के दोस्तों ने बताया कि वो अपने काम से वापस आ रहा था. इस दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. परिवार वालों ने बताया कि जैसे ही गुलशन की मौत की खबर उसकी मां ने सुनी, तो उसको दिल का दौरा पड़ गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं.

मृतक गुलशन के पिता राजपाल ने बताया कि 9 साल से गुलशन एक बार भी इंडिया नहीं आया. कुछ दिन पहले ही गुलशन ने कहा था कि वो इंडिया आएगा. जिसके चलते परिवार वाले उसकी शादी करने के लिए उसके लिए रिश्ता भी देख रहे थे, लेकिन परिवार वालों को नहीं पता था कि इंडिया आने से पहले ही वो इस हादसे का शिकार हो जाएगा. परिवार वालों भारत सरकार से अपील की है कि उनके बेटे के शव को भारत लाया जाए, ताकि वो उसका अंतिम संस्कार कर सके और उसको एक बार अपनी आंखों से देख सकें.

ये भी पढ़ें- झज्जर के अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, अस्पताल में तोड़फोड़ का भी आरोप

ये भी पढ़ें- पानीपत में पार्किंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी, युवक को बेरहमी से पीटा, शहर छोड़ने की दी धमकी

ये भी पढ़ें- दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों पर भांजी लाठी, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.