करनाल: सरकार ने अनलॉक के तहत लॉकडाउन में ढील क्या दी कि सोशल डिस्टेंसिंग का नियम मजाक बनकर रह गया है. हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्री बिना मास्क के सफर कर रहे हैं. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है.
हाल ही में हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि रोडवेज की बसों में अब पूरी 50 सवारियों को लाया-ले जाया जा सकता है. यानी रोडवेज की बसें सवारी से पूरी भरकर चल सकेंगी. इससे पहले बसों में आधी सवारी को यात्रा करवाने का नियम था.
ना तो अब यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. यहां कि किसी भी यात्री के हाथों को सैनिटाइज भी नहीं किया जा रहा है. इस मामले पर इनटेक यूनियन के प्रधान वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले की तरह ही आधी सवारी को बैठाने का नियम होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट, हॉट स्पॉट जिलों में 90 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि 50 सवारियों के साथ बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि दोबारा से आधी सवारियों वाला नियम लागू करे. वहीं हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रधान ईश्वर सिंह ने कहा कि सरकार के नए नियम से सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान नहीं रखा जा सकता