ETV Bharat / state

करनाल में रोडवेज कर्मचारियों का जमावड़ा शुरू, सीएम आवास का करेंगे घेराव

हरियाणा में रोडवेज कर्मचारी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सरकार द्वारा रोडवेज कर्मियों की मांगें नहीं मानने पर प्रदर्शनकारियों ने 13 मार्च को सीएम आवास का घेराव करने की (Besiege CM residence in Karnal) रणनीति बनाई है.

Besiege CM residence in Karnal
Besiege CM residence in Karnal
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 1:02 PM IST

करनाल: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं मानने पर रोडवेज कर्मियों ने 13 मार्च यानि रविवार को प्रेमनगर स्थित सीएम आवास का घेराव करने का ऐलान (Besiege CM residence in Karnal) किया था. इसी कड़ी में आज सुबह से करनाल के कर्ण पार्क में रोडवेज कर्मियों के एकजुट होने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा का गठन भी किया है.

मिली जानकारी के अनुसार आज पूरे प्रदेशभर से 2 हजार से ज्यादा रोडवेज कर्मचारी करनाल पहुंचकर प्रदर्शन में (roadways employees protest in Karnal) भाग लेंगे और सीएम आवास का घेराव करेंगे. हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को कई बार मान चुकी है, लेकिन लागू नहीं किया जा रहा है. इसी के चलते कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. सरकार के खिलाफ भारी रोष के चलते रोडवेज कर्मियों ने पहले ही प्रदर्शन कर बड़े आंदोलन की चेतावनी दे दी थी. सीएम आवास के घेराव के साथ कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा भी की थी.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में शिक्षक संघ का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री के निवास की ओर किया कूच

रोडवेज कर्मचारियों की मांगें- रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग (old pension scheme restoration in Haryana) की. साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, 5 साल का बकाया बोनस देने, सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, रोडवेज के बेड़े में 18 हजार नई बसें शामिल करने, परिचालकों की उन्नति करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं मानने पर रोडवेज कर्मियों ने 13 मार्च यानि रविवार को प्रेमनगर स्थित सीएम आवास का घेराव करने का ऐलान (Besiege CM residence in Karnal) किया था. इसी कड़ी में आज सुबह से करनाल के कर्ण पार्क में रोडवेज कर्मियों के एकजुट होने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा का गठन भी किया है.

मिली जानकारी के अनुसार आज पूरे प्रदेशभर से 2 हजार से ज्यादा रोडवेज कर्मचारी करनाल पहुंचकर प्रदर्शन में (roadways employees protest in Karnal) भाग लेंगे और सीएम आवास का घेराव करेंगे. हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को कई बार मान चुकी है, लेकिन लागू नहीं किया जा रहा है. इसी के चलते कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. सरकार के खिलाफ भारी रोष के चलते रोडवेज कर्मियों ने पहले ही प्रदर्शन कर बड़े आंदोलन की चेतावनी दे दी थी. सीएम आवास के घेराव के साथ कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा भी की थी.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में शिक्षक संघ का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री के निवास की ओर किया कूच

रोडवेज कर्मचारियों की मांगें- रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग (old pension scheme restoration in Haryana) की. साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, 5 साल का बकाया बोनस देने, सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, रोडवेज के बेड़े में 18 हजार नई बसें शामिल करने, परिचालकों की उन्नति करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.