करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में पुराना बस स्टैंड पर रोडवेज और निजी बस चालक-परिचालकों के बीच झगड़ा हो गया. जानकारी के मुताबिक निजी बस चालक ने रूट स्टैंड पर बस लगाई थी. जबकि उस समय सरकारी बस का समय होता है. जब रोडवेज परिचालक ने निजी बस चालक व परिचालक को बस वहां से हटाने के लिए कहा तो दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते 10 से 15 लोग वहां पर निजी बस चालक व परिचालक के पक्ष में लाठी-डंडो के साथ खड़े हो गए.
ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: हिंसा के मद्देनजर करनाल में भी पुलिस का सख्त पहरा, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आरोप है कि दबंगों ने रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जैसे ही दूसरे रोडवेज कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो दबंग वहां से फरार हो गए. हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जैसे ही घटना की सूचना हरियाणा रोडवेज के अन्य कर्मचारियों को मिली, उन्होंने करनाल में पुराना बस स्टैंड के गेट को बंद कर दिया. जिसके बाद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया. करनाल डिपो का पूरे तरीके से चक्का जाम कर दिया. हलांकि आरोपियों की गिरफ्तार के बाद रोजवज यूनियन ने धरना खत्म कर दिया. रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि करनाल डिपो की प्राइवेट बस का परमिट शाहबाद तक का है. वह अंबाला का बैनर लगाकर अंबाला तक जाते हैं. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.
ऐसे ही करनाल से शामली रोड पर भी है. जहां मंगलोरा तक की प्राइवेट बस का परमिट है. जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. इसलिए उनका परमिट कैंसिल किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी बस के जब रूट का टाइम होता है, तब उनके स्टैंड पर प्राइवेट बस चालक अपनी बस लगा लेते हैं. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उस पर ₹500 प्रति घंटे के हिसाब से जुर्माना लगाया जाए.
रोडवेज कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर निजी बस चालक व परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है. बाकी आरोपियों की भी जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी. भगत, पुलिस PRO
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बंपर कटौती, इतने घटे दाम