करनाल: हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में सब इंस्पेक्टर का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस समारोह में मुख्य अतिथि रहे. मुख्यमंत्री ने विधिवत रूप से नए 441 सब इंस्पेक्टर को पद और गोपनीयता का शपथ दिलवाई. 441 नए सब इंस्पेक्टर में 61 हरियाणा की बेटियां हैं. जिन्होंने सब इंस्पेक्टर के तौर पर हरियाणा पुलिस को विधिवत रूप से ज्वाइन किया है.
सभी सब इंस्पेक्टर को उनके जिले भी अलॉट कर दिए गए हैं. अब सभी अपने अलॉट किए गए जिलों में ड्यूटी निभाएंगे. खास बात ये है कि पहली बार हरियाणा पुलिस में महिलाओं की भर्ती की संख्या सबसे अधिक है. ईटीवी भारत से बातचीत में महिला सब इंस्पेक्टर अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया कि कितने संघर्ष के बाद वो इस मुकाम तक पहुंची हैं.
मैं हिसार जिले की रहने वाली हूं. मुझे पलवल जिला अलॉट किया गया है. मैंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. अब मैं अपने राज्य में रहकर सब इंस्पेक्टर के तौर पर हरियाणा पुलिस में सेवाएं दूंगी और आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करूंगी. हरियाणा की बेटी के लिए गांव से निकाल कर सब इंस्पेक्टर बनना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है. मुझे काफी गर्व है कि मैंने महिला सब इंस्पेक्टर के तौर पर हरियाणा पुलिस ज्वाइन की है.- अंजना, महिला सब इंस्पेक्टर
ईटीवी भारत से एक और महिला सब इंस्पेक्टर पूनम ने बातचीत कर अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उनका सब इंस्पेक्टर बनने तक का सफर आसान नहीं था. एक गांव से निकलकर सब इंस्पेक्टर बनना बहुत बड़ी बात होती है, लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और परिवार वालों के सहयोग से इसको कर दिखाया है. जिसे उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है.
मैं यमुनानगर जिले की रहने वाली हूं. मुझे करनाल जिला अलॉट हुआ है. बेटियों का हरियाणा पुलिस में जॉब करना बहुत ही बड़ी बात होती है. कुछ साल पहले तक हरियाणा पुलिस में महिलाओं के लिए नौकरी को अच्छा नहीं बताया जाता था, लेकिन अब समाज बदल गया है. सोच बदल गई है. अब हर फील्ड में महिलाएं पुरुषों की बराबरी कर रही हैं. जिसके चलते मैंने भी सब इंस्पेक्टर बनने का जो सपना देखा था. उसको पूरा कर लिया है. जिसके चलते मैं काफी खुश हूं. परिवार में भी खुशी का माहौल है. हरियाणा में महिला के खिलाफ अपराध काफी है. महिला अधिकारी होने के नाते मैं उन समस्याओं को अच्छे से जान पाउंगी, ताकि समस्या का निवारण हो सके- पूनम, महिला सब इंस्पेक्टर