करनाल : दूध-दही की नदियां बहाने के लिए मशहूर हरियाणा में नकली घी (Fake Ghee Factories Caught) बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है. हरियाणा के मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते की एक विशेष इकाई ने करनाल के घरौंडा में एक नकली घी की फैक्ट्री में छापा मारा. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि मिल्क प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में की छापेमारी, सैकड़ो लीटर दूध, खोया, घी व पनीर बरामद किया है. फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सैम्पल कलेक्ट करके फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई सिंगला डेयरी में की गई है. इस फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में खोया, पनीर व घी बनाया जा रहा था और बेहद असुरक्षित कंडीशन में स्टोर किया गया था. रेड में खुलासा हुआ कि बर्फ फैक्ट्री की आड़ में जिन बर्फखानो में मावा व दूध स्टॉक किया गया था उनमें गंदगी और फफूंदी लगी हुई मिली. मौके से करीब 4200 किलो दूध, 200 किलो मावा, 80 किलो पनीर ओर 500 किलो घी बरामद हुआ है. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने फैक्ट्री से सैम्पल लिए हैं.
फूड सेफ्टी अधिकारी संदीप कादियान ने बताया कि अभी तक फैक्ट्री के लाइसेंस नही मिले हैं. नमूनों की जांच रिपोर्ट के बाद मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं फैक्ट्री मालिक ने कहा कि उनके सभी प्रोडक्ट असली ओर सुरक्षित है. बर्फ फैक्ट्री में रखा गया मावा ओर दूध चार पांच दिन पहले का है.
ये भी पढ़ें : कैथल: डुप्लीकेट मारके के घी बनाने की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड