करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज एक अलग ही रूप देखने को मिला. सीएम मनोहर लाल अपने करनाल प्रवास के दौरान आज सुबह बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होते हुए दिखाई दिए. मुख्यमंत्री ने आज से करीब 3 सप्ताह पहले ऐलान किया था कि करनाल में मंगलवार के दिन कार फ्री डे रहेगा.
-
"कार फ्री डे" हो या "नशामुक्त हरियाणा" बनाने का संकल्प हो बिना जनसहयोग के पूरा नहीं हो सकता!
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“कार फ्री डे” पर करनाल एयरपोर्ट तक की यात्रा बाइक द्वारा करके, आज के दिन कार ट्रैफिक कम करने का एक छोटा सा प्रयास मेरा भी रहा।
मुझे आशा है कि प्रदेश के जागरूक लोग इस सन्देश को आगे… pic.twitter.com/a5DQeDn1ky
">"कार फ्री डे" हो या "नशामुक्त हरियाणा" बनाने का संकल्प हो बिना जनसहयोग के पूरा नहीं हो सकता!
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 26, 2023
“कार फ्री डे” पर करनाल एयरपोर्ट तक की यात्रा बाइक द्वारा करके, आज के दिन कार ट्रैफिक कम करने का एक छोटा सा प्रयास मेरा भी रहा।
मुझे आशा है कि प्रदेश के जागरूक लोग इस सन्देश को आगे… pic.twitter.com/a5DQeDn1ky"कार फ्री डे" हो या "नशामुक्त हरियाणा" बनाने का संकल्प हो बिना जनसहयोग के पूरा नहीं हो सकता!
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 26, 2023
“कार फ्री डे” पर करनाल एयरपोर्ट तक की यात्रा बाइक द्वारा करके, आज के दिन कार ट्रैफिक कम करने का एक छोटा सा प्रयास मेरा भी रहा।
मुझे आशा है कि प्रदेश के जागरूक लोग इस सन्देश को आगे… pic.twitter.com/a5DQeDn1ky
कार फ्री डे पर बुलेट से निकले सीएम मनोहर लाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सुबह करनाल से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो हुए, इस बीच खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री करनाल के पीडब्ल्यूडी से करनाल हवाई पट्टी तक स्वयं बुलेट मोटरसाइकिल चलाकर वहां पहुंचे. उनके साथ आला अधिकारी भी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके साथ-साथ करनाल हवाई पट्टी तक गए.
ये भी पढ़ें: North Regional Council Meeting: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल होंगे CM मनोहर लाल
करनाल में हर मंगलवार को कार फ्री डे: बता दें कि मुख्यमंत्री ने आज से 3 सप्ताह पहले अधिकारियों को सलाह दी थी कि जिले और प्रदेश में पर्यावरण को बचाने के लिए मंगलवार को सभी सरकारी अधिकारी कार फ्री डे के रूप में मनाएंगे. सीएम के ऐलान के बाद करनाल के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर इसका प्रभाव भी देखने को मिला. सीएम के ऐलान के बाद से ही करनाल के तमाम बड़े अधिकारी मंगलवार के दिन साइकिल या पैदल चलकर अपने ऑफिस में पहुंचते हैं.
साइक्लोथॉन रैली में सीएम ने जनता से की थी पर्यावरण बचाने की अपील: सीएम की बात पर हरियाणा के अधिकारियों ने अमल किया, लेकिन खुद मुख्यमंत्री ही इस पर अमल नहीं कर पाए. आज सीएम मनोहर लाल बुलेट पर सवार होकर दिखाई दिए. साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया था.
हमारी भावी पीढ़ी के लिए नशा मुक्त हरियाणा बनाने के साथ-साथ हमें उन्हें अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक करना होगा. करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे रहेगा. सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे. मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा, तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा. - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा