करनाल: 21 मई को करनाल के 47 केंद्रों पर हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल 14 हजार 664 कैंडिडेट शामिल होंगे. करनाल जिला उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही हैं. अनीश यादव ने सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ एचसीएस परीक्षा को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में भी हिस्सा लिया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा प्रदेश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. इसे हरियाणा लोक सेवा आयोग आयोजित कर रहा है. इस परीक्षा के 47 सेंटर करनाल में बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे और 3 बजे से 5 बजे की दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8.30 बजे से 9.15 बजे तक कैंडिडेट एंट्री कर सकते हैं जबकि दूसरी शिफ्ट में 1.30 बजे से 2.15 बजे तक एंट्री होगी.
नकल पर नकेल के लिए पुख्ता प्रबंध- उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि नकल पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कड़ी चैकिंग के बाद ही अभ्यर्थी को अंदर जाने दिया जाएगा. परीक्षा केंद्रों के नजदीक धारा-144 लागू रहेगी.
ये भी पढ़ें- पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने पीजीटी चयन प्रक्रिया पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी परीक्षा- उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि एचसीएस की परीक्षा सही और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है. परीक्षा केंद्रों पर कैंडिडेट के बैठने, पीने के पानी और शौचालय आदि की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्र की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ समन्यव बना लिया गया है.
एचसीएस परीक्षा कार्यक्रम- हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हरियाणा सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को आयोजित की जा रही है. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी के लिए जुलाई में मुख्य परीक्षा होगी. प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन का दो घंटे का पेपर होगा जो 10 से 12 बजे तक चलेगा. जबकि दूसरी पारी में सीसैट का पेपर 3 बजे से 5 बजे तक होगा. परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें- इंटरव्यू के बाद HCS की अंक लिस्ट जारी, 425 अभ्यर्थियों के बीच कमल चौधरी ने किया टॉप