करनाल: आज हरियाणा में बीजेपी की वर्चुअल रैली होने जा रही है. इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों और बीजेपी के सभी सांसदों ने कमर कस ली है. करनाल से सांसद संजय भाटिया ने कहा कि ये रैली 11 बजे रैली होगी. उन्होंने कहा कि ये रैली हरियाणा के इतिहास की पहली वर्चुअल रैली होगी.
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि इस रैली का संबोधन पंचकूला में होगा. ये रैली 11 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल, सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के लिए होगी. उन्होंने कहा कि रैली में लाखों लोग ऑनलाइन सोशल मीडिया टीवी के माध्यम से जुड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि ये वर्चुअल रैली साक्षात रैली के स्वरूप जैसी होगी. बस इसमें लोग ऑनलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ेंगे. रैली को मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला संबोधित करेंगे. इनमें सरकार की उपलब्धियों व भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में बताया जाएगा.
वर्चुअल रैली के विरोध में है विपक्ष
गौरतलब है कि केंद्र की बीजेपी सरकार को एक साल पूरा हो चुका है. जिसके बाद सरकार अपनी उपलब्धियां बताने के लिए वर्चुअल रैली कर रही है. वर्चुअल रैली का विपक्ष पुरजोर विरोध कर रहा है. हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इस वर्चुअल रैली पर बीजेपी सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सरकार कोरोना महामारी के बीच रैली कर जनता के साथ धोखा कर रही है.