करनाल: बीजेपी ने हरविंदर कल्याण पर दूसरी बार विश्वास जताते हुए उन्हें घरौंडा हलके से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए घरौंडा विधानसभा से पहला नामांकन पत्र बीजेपी से हरविंदर कल्याण ने भरा है. नामांकन पत्र दाखिल करते समय पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा निर्मला बैरागी मौजूद रहे.
मनीष ग्रोवर ने कहा कि टिकट वितरण के बाद बीजेपी में कोई विरोध नहीं है. सभी नेताओं और पार्टी ने सोच समझ कर टिकट का वितरण किया है. साथ ही नामांकन दस्तावेजों के अनुसार महिला मोर्चा की नेता निर्मला बैरागी हरविंदर कल्याण की प्रपोजर बनी.
'प्रदेश के हित में करते रहेंगे कार्य'
नामांकन भरने के बाद हरविंदर कल्याण ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी ने एक समान विकास किया है. साथ ही उन्होंने घरौंडा विधानसभा से प्रत्याशी बनाने पर बीजेपी का धन्यवाद किया. उन्होंने जिस तरह पिछले पांच साल में हमने प्रदेश के विकास के लिए काम किया है, वैसे ही आगे भी प्रदेश के हित में कार्य करते रहेंगे.
करनाल जिले में इन्हें मिला टिकट
1- इंद्री विधानसभा
इंद्री विधानसभा से बीजेपी ने रामकुमार को टिकट दिया है. वो हाल ही इनेलो छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए है. रामकुमार कश्यप इनेलो के एकमात्र राज्यसभा सदस्य थे. वो मूलरूप से अंबाला जिले के गांव उगाला के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप बीजेपी की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी के काम करने की शैली से काफी प्रभावित हुए.
इसी वजह से उन्होंने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की. अब पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास जताते हुए करनाल जिले के इंद्री विधानसभा से उनको टिकट दिया है. रामकुमार कश्यप 3 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना नामांकन करने से पहले जनसभा के दौरान ही ये घोषणा की थी कि रामकुमार कश्यप का नामांकन 3 अक्टूबर को होगा.
2- असंध विधानसभा
असंध विधानसभा से बीजेपी ने एक बार फिर सरदार बख्शीश सिंह विर्क को टिकट दिया है. विधायक बख्शीश सिंह ने 2014 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की. बख्शीश सिंह को इसके बाद सरकार ने सीपीएस बनाया, लेकिन सरकार द्वारा जरूरत से ज्यादा सीपीएस बनाए जाने के कोर्ट में डाले एक मामले की वजह से इन्हें सीपीएस पद से हटाना पड़ा.
बख्शीश सिंह विर्क का नामांकन 1 अक्टूबर को ही होना था, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नामांकन से पहले हुई जनसभा के चलते बख्शीश सिंह रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर वक्त पर नहीं पहुंच पाए, जिसके चलते उनका नामांकन नहीं हो पाया और अब उनका नामांकन अब 3 अक्टूबर को होने की संभावना है.
3- नीलोखेड़ी विधानसभा
नीलोखेड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर भगवान दास कबीरपंथी को टिकट दी है. 2014 में बीजेपी के प्रत्याशी भगवान दास कबीरपंथी ने कांग्रेस की मीणा मण्डल को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी. कबीरपंथी की 34410 वोटों से जीत हुई थी. अब 2019 के विधानसभा चुनाव के लिए भी भगवान दास कबीरपंथी ने 1 अक्टूबर को अपना नामांकन कर दिया है.
4- करनाल विधानसभा
करनाल विधानसभा सीट से सीएम मनोहर लाल खट्टर एक बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में मनोहर लाल ने अपना पहला चुनाव करनाल से लड़ा और इस चुनाव में उनकी 63,773 मतों से जीत हुई थी. उन्होंने आजाद उम्मीदवार जय प्रकाश को हराया था, जो दूसरे नम्बर पर थे.
यहां पढे़ पूरी खबर:करनाल जिले की 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 2 के नामांकन 3 अक्टूबर को