करनाल: प्रतिभा किसी क्षेत्र विशेष की मोहताज नहीं होती है. किरण बेदी को अपना आदर्श मानने वाली हरियाणा की बेटी अभिजीत कौर ने बिहार में परचम लहराया है. अभिजीत बिहार प्रशासनिक सेवा में 134वीं रैंक हासिल कर उप पुलिस अधीक्षक बनी हैं. उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
अभिजीत कौर की स्कूली शिक्षा करनाल के सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में हुई है. उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित ऑनर्स में स्नातक व दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हुई है. अभिजीत का कहना है कि वे आईपीएस किरण बेदी को आदर्श मानती हैं, और उनका सपना था कि किरण बेदी की तरह ही देश की सेवा करें.
ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर का दावा
अभिजीत की माता संध्या दीप कौर व पिता देवेंद्र मोहन सिंह हरियाणा शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और छोटा भाई आकाश दीप सिंह एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस कर रहा है. अभिजीत के दादा भी डीएसपी रह चुके हैं. अभिजीत ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय पूरे परिवार और अपने शिक्षक को दिया.
इस मौके पर अभिजीत के शिक्षक मिहिर बैनर्जी ने कहा कि हमारे देश की लड़कियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सिर्फ उनको तराशने की और उचित स्थितियां प्रदान करने की जरूरत है. वे अपनी प्रतिभा और हुनर के दम पर अपने परिवार के साथ अपने राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए सदैव तैयार रहती हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन खिलाड़ियों पर टोक्यो ओलंपिक में मेडल की आस, देखिए 19 प्लेयर्स की लिस्ट