करनाल: जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है तभी से ही इस आंदोलन में कई तरह की तस्वीरें देखने को मिली है. जहां एक तरह गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर परेड की तैयारियां की जा रही है तो दूसरी तरफ किसानों के धरना स्थल पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुकें हैं.
रविवार को भी करनाल के टोल प्लाजा पर सिख समुदाय ने एक गतका कंपटीशन रखा जिसमें उत्तर भारत के कई राज्यों से टीमें पहुंची और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के प्रबंधक जोगा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के समर्थन में हमने ये कंपटीशन रखा है. हालांकि आज से पहले ये कंपटीशन सिर्फ नगर कीर्तन में ही देखने को मिलता था लेकिन आज या कंपटीशन किसानों के समर्थन करने के लिए रखा गया है.
ये भी पढ़ें: करनाल: किसान परेड के लिए मुफ्त में ट्रैक्टर की रिपेयरिंग करने में लगा दरड़ गांव का मकैनिक
उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यों से यहां पर कई टीमें पहुंची है जो अपना प्रदर्शन यहां पर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि ये प्रतियोगिता पूरी तरह से किसान आंदोलन को समर्पित है.
ये भी पढ़ें: टिकरी बॉर्डर से हटाए गए बैरिकेड्स, ट्रैक्टर परेड के लिए रास्ता साफ
बता दें कि रविवार को हजारों की संख्या में करनाल से ट्रैक्टर दिल्ली में 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए निकले हैं. इस दौरान धरना स्थल पर ये कंपटीशन चल रहा है.