करनाल: गोघड़ीपुर रोड स्तिथ पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में तामिलनाडु के रहने वाले तीन कर्मियों की मौत के बाद अब चौथे युवक की गुरूवार रात मौत हो गई है. अब इस पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 4 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. चारों मृतकों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और शवों को तमिलनाडु से आए मृतकों के परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: करनाल की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 मजदूर झुलसे
वहीं इस हादसे के बाद करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव द्वारा गठित की गई कमेटी जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टि में कई खामियां सामने नजर आईं हैं जिसको जांच रिपोर्ट में अंकित किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा है कि पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मधुबन थाना पुलिस ने लापरवाही बरतने समेत कई धाराओं के तहत फैक्ट्री मालिक सुंदर गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी संजीव मलिक ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा और पुलिस की लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: पटाखा फैक्ट्री में ब्लाट मामला: 100 प्रतिशत झुलसे 4 मजदूरों में से 3 की मौत
आपको बता दें कि फैक्ट्री में बीते मंगलवार देर शाम को भयानक विस्फोट हुआ था जिसमें फैक्ट्री में तमिलनाडु के चार लोग कुमारसमय, विजय कुमार, बालाकुमार और पांडिसेल्वम काम कर रहे थे. विस्फोट से चारों लोग बुरी तरह से झुलस गए थे जिसके बाद उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: इंद्री में चला DTP का 'पीला पंजा', साढ़े 3 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी को गिराया गया
पुलिस जांच में सामने आया कि फैक्ट्री के मालिक ने फायर सिस्टम के लिए एनओसी तक नहीं ले रखी थी और ना ही फायर के उपकरण लगे हुए थे. पटाखों के गोदाम तक में बिजली सप्लाई देखी गई है और विस्फोट इतना भयंकर था कि दीवार और लेंटर तक टूट कर बिखर गए हैं.