ETV Bharat / state

करनाल सड़क हादसा: शादी से लौट रहे 6 लोग भीषण हादसे का हुए शिकार, 4 की मौत, 2 गंभीर स्थिति में - नीलोखेड़ी सीकरी गांव

करनाल में सड़क हादसा बेहद भयानक हुआ है. सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर स्थिति में हैं. घायलों का इलाज चल रहा है.

Four dead in karnal road accident
करनाल में सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:23 AM IST

करनाल: शनिवार देर शाम एक हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार 6 लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत गई और दो युवकों की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का उपचार करनाल के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है. मरने वाले सभी लोग शेरपुर गांव के रहने वाले हैं. जिन दो लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, वह नीलोखेड़ी सीकरी गांव के रहने वाले हैं.

मृतकों के परिजनों ने बताया कि सभी मृतक शेरपुर गांव बाजीगर डेरे के रहने वाले हैं. यह शादियों में वेटर का काम किया करते थे. शनिवार देर शाम सभी शादी निपटाकर निगदू से अपने घर शेरपुर जा रहे थे. करीब सात बाइक पर लगभग 18 लोग सवार होकर जब वापस आ रहे थे. तभी नीलोखेड़ी ढांढ रोड पर कमालपुर गांव के पास से तेज रफ़्तार मे आ रही रिटीज गाड़ी ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में आगे की दो बाइकें चपेट में आ गई और वह बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उनके पीछे आ रही एक अन्य बाइक भी हादसे का शिकार हो गई.

जोरदार टक्कर लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से सभी को गाड़ी में बिठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया. रास्ते में ही एक युवक ने भी दम तोड़ दिया. घायलों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल भर्ती कराया गया था. मृतकों में रिंकू, दलबीर, ओमप्रकाश और कर्ण का नाम शामिल है. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगर समय रहते एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाती तो कम से कम 2 लोगों की जिंदगी बच सकती थी. रात का समय था जहां पर वह दुर्घटना हुई वहां उस रोड पर रात को वाहन भी कम चलते हैं.

यह भी पढ़ें-देर रात खाना खाने गए सुपवा यूनिवर्सिटी के छात्रों की गाड़ी पलटी, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर

वहीं नीलोखेड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने घटनास्थल पर जाकर देखा तो हादसा काफी भयानक था. इसमें अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वाले चारों एक ही गांव शेरपुर के रहने वाले हैं, जबकि घायल दोनों शेरपुर के पड़ोसी गांव सीकरी के रहने वाले हैं. चारों शवों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है. मौके से एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है. वहीं कार चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी गई है ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके.

करनाल: शनिवार देर शाम एक हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार 6 लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत गई और दो युवकों की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का उपचार करनाल के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है. मरने वाले सभी लोग शेरपुर गांव के रहने वाले हैं. जिन दो लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, वह नीलोखेड़ी सीकरी गांव के रहने वाले हैं.

मृतकों के परिजनों ने बताया कि सभी मृतक शेरपुर गांव बाजीगर डेरे के रहने वाले हैं. यह शादियों में वेटर का काम किया करते थे. शनिवार देर शाम सभी शादी निपटाकर निगदू से अपने घर शेरपुर जा रहे थे. करीब सात बाइक पर लगभग 18 लोग सवार होकर जब वापस आ रहे थे. तभी नीलोखेड़ी ढांढ रोड पर कमालपुर गांव के पास से तेज रफ़्तार मे आ रही रिटीज गाड़ी ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में आगे की दो बाइकें चपेट में आ गई और वह बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उनके पीछे आ रही एक अन्य बाइक भी हादसे का शिकार हो गई.

जोरदार टक्कर लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से सभी को गाड़ी में बिठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया. रास्ते में ही एक युवक ने भी दम तोड़ दिया. घायलों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल भर्ती कराया गया था. मृतकों में रिंकू, दलबीर, ओमप्रकाश और कर्ण का नाम शामिल है. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगर समय रहते एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाती तो कम से कम 2 लोगों की जिंदगी बच सकती थी. रात का समय था जहां पर वह दुर्घटना हुई वहां उस रोड पर रात को वाहन भी कम चलते हैं.

यह भी पढ़ें-देर रात खाना खाने गए सुपवा यूनिवर्सिटी के छात्रों की गाड़ी पलटी, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर

वहीं नीलोखेड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने घटनास्थल पर जाकर देखा तो हादसा काफी भयानक था. इसमें अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वाले चारों एक ही गांव शेरपुर के रहने वाले हैं, जबकि घायल दोनों शेरपुर के पड़ोसी गांव सीकरी के रहने वाले हैं. चारों शवों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है. मौके से एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है. वहीं कार चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी गई है ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.