करनाल: सीएम सिटीमें कर्ण लेक का कर्मचारी बीती शाम से लापता था. बहुत खोजबीन के बाद उसका शव कर्ण लेक के पीछे कुंए में मिलता है. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई.
हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी
करनाल कर्ण लेक पर मृतक 28 सालों से सफाई कर्मचारी का काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस अभी हत्या की वजहों को साफ नहीं कर पाई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की ये हत्या है या फिर खुद कर्मचारी ने कुंए में कूदकर जान दे दी.