ETV Bharat / state

हरियाणा में मिला ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला केस, पुर्तगाल से आए व्यक्ति में हुई पुष्टि

हरियाणा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron case in haryana) ने दस्तक दे दी है. हरियाणा के करनाल जिले में एक व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है.

Omicron in haryana
Omicron in haryana
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 8:48 PM IST

करनाल: हरियाणा में बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के पहले केस की पुष्टि हो गई है. सीएम सिटी करनाल में एक व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है. ये व्यक्ति पुर्तगाल देश से आया था. जिसके बाद कोरोना टेस्ट में ये पॉजिटिव मिला था. वहीं बुधवार को इस व्यक्ति में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हो गई है. करनाल में ओमीक्रोन का केस मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

ये व्यक्ति कुछ दिन पहले ही करनाल आया था. व्यक्ति का बेटा भी संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुआ है. बेटे के सैंपल को भी दिल्ली भेजा गया है. फिलहाल व्यक्ति को कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. सिविल सर्जन योगेश शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरे अलर्ट पर है. किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें- No Vaccine No Entry in Haryana: हरियाणा में वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों पर 1 जनवरी से होगा एक्शन, इन सार्वजनिक स्थलों पर नो एंट्री

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है उसको डॉक्टरों की विशेष टीम के निगरानी में रखा गया है. जिसका इलाज चल रहा है और हम जिले वासियों से अपील करते हैं कि सभी बाहर निकलते समय मास्क आवश्यक लगाएं और सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें. जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई वह भी जल्द से जल्द अपनी वैक्सीन लगवाएं.

गौरतलब है कि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है. ये वेरिएंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका और यूरोप में पाया गया. ओमीक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है. नए वेरिएंट सामने आने के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्क हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में ओमीक्रोन के 214 मामले, दिल्ली में सबसे ज्यादा 57 केस

दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर लौटे यात्रियों को एयरपोर्ट पर उतरते ही क्वारंटाइन किया जा रहा है. भारत ने भी कई देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ओमीक्रोन वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि 24 नवंबर को हुई थी. वहीं भारत में इस वेरिएंट के अब तक 200 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: हरियाणा में बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के पहले केस की पुष्टि हो गई है. सीएम सिटी करनाल में एक व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है. ये व्यक्ति पुर्तगाल देश से आया था. जिसके बाद कोरोना टेस्ट में ये पॉजिटिव मिला था. वहीं बुधवार को इस व्यक्ति में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हो गई है. करनाल में ओमीक्रोन का केस मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

ये व्यक्ति कुछ दिन पहले ही करनाल आया था. व्यक्ति का बेटा भी संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुआ है. बेटे के सैंपल को भी दिल्ली भेजा गया है. फिलहाल व्यक्ति को कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. सिविल सर्जन योगेश शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरे अलर्ट पर है. किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें- No Vaccine No Entry in Haryana: हरियाणा में वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों पर 1 जनवरी से होगा एक्शन, इन सार्वजनिक स्थलों पर नो एंट्री

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है उसको डॉक्टरों की विशेष टीम के निगरानी में रखा गया है. जिसका इलाज चल रहा है और हम जिले वासियों से अपील करते हैं कि सभी बाहर निकलते समय मास्क आवश्यक लगाएं और सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें. जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई वह भी जल्द से जल्द अपनी वैक्सीन लगवाएं.

गौरतलब है कि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है. ये वेरिएंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका और यूरोप में पाया गया. ओमीक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है. नए वेरिएंट सामने आने के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्क हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में ओमीक्रोन के 214 मामले, दिल्ली में सबसे ज्यादा 57 केस

दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर लौटे यात्रियों को एयरपोर्ट पर उतरते ही क्वारंटाइन किया जा रहा है. भारत ने भी कई देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ओमीक्रोन वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि 24 नवंबर को हुई थी. वहीं भारत में इस वेरिएंट के अब तक 200 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 22, 2021, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.