करनाल: अंग्रेजों के शासनकाल में मुम्बई में एक हादसे के दौरान कई फायरमैनों की मौत हो गई थी. जिनकी याद में हर वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता हैं. आज करनाल नगर निगम द्वारा सप्ताह की शुरुआत की गई. शहीद हुए फायरमैनों की याद में करनाल के सेक्टर 4 में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में अग्निशमन यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. फरब्रिगेड के कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों के बारे में भी विस्तार से बताया गया और जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में नगरनिगम के डिप्टी कमिश्नर गगनदीप पहुंचे और मुम्बई में मारे गए फायरमैनों को पुष्पार्पित कर श्रद्धाजंलि दी. नगर निगम डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि फायरमैनों की याद में 14 अप्रैल से 20 तक अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.
वहीं खेतों में गेहूं की फसल में आग लगने की घटना के दौरान दमकल विभाग की गाड़ी के समय पर ना पहुंचे के सवाल पर नगर निगम डिप्टी कमिश्नर गगनदीप ने कहा की गेंहू रूलर एरिया में है और खेतों के रास्ते सही नही होते इसलिए परेशानी होती है. जिसके चलते फरब्रिगेड गाड़ी को पहुंचने में देरी होती हैं.
ये भी पढ़ें: करनाल प्रशासन के पास नहीं पीने के पानी को बचाने की योजना! लोग बोले- अच्छी नहीं क्वालिटी