करनाल: हांसी रोड पर शनिवार को एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. आग किन कारणों से लगी, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. आस पास के लोगों की तरफ से पहले आग को बुझाने का प्रयास किया गया, साथ ही साथ फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया.
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक काफी सामान जलकर खाक हो गया था. पीड़ित परिवार का कहना है कि एक दम से आग लगी जिसके बाद घर के तमाम सदस्य सीढ़ी के सहारे जल्दी बाहर आए.
ये भी पढ़ें- मंडी पहुंचे किसानों को गेट पास नहीं मिला तो किया हंगामा, बोले- मुसीबत बनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
पड़ोसियों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास हुआ, लेकिन बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने घर के अंदर-बाहर के बिजली कनेक्शन काटे और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घर में रखे गैस सिलेंडरों को ऊपर बने मकान से नीचे फेंका और आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- करनाल: कमांडो कॉम्प्लेक्स में शराब पीकर थाना प्रभारी ने किया हुड़दंग