करनाल: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर मेरठ से कुरुक्षेत्र जा रही एक डीजल की कार में भीषण आग लग गई. आगजनी के वक्त कार में दो लोग सवार थे. गनीमत रही कि आग बढ़ने से पहले कार में सवार दोनों व्यक्ति कार से निकल गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार मेरठ से दो व्यक्ति डीजल कार में सवार होकर कुरुक्षेत्र जा रहे थे. तभी चालक ने देखा की बोनट से धुआं निकल रहा है. जिसके बाद चालक कार से उतरकर बोनट की जांच करने लगा. जैसे ही चालक ने बोनट को खोला. एकदम से आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी कार धू-धू कर जल उठी.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में धूं-धूं कर जली कार, देखें वीडियो
कार को जलते देख दोनों व्यक्ति कार से दूर भाग खड़े हुए और पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हालांकि गनीमत रही कि कार में सवार दोनों लोग नीचे उतर गए थे. नहीं तो जानी नुकसान हो सकता था.
ये भी पढ़ें:जींद बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग