करनाल: करनाल के सग्गा गांव में एक सैलून की दुकान पर शरारती युवकों ने आग लगा दी. सैलून शकील अहमद नाम का युवक चलाता था. पीड़ित शकील ने बताया कि जिन लोगों ने उसकी दुकान में आग लगाई है, उसका कुछ दिनों पहले उनसे झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश रखते हुए उन्होंने उसकी सैलून की दुकान में आग लगाई है.
शकील ने बताया कि कुछ दिन पहले 2 लड़के उसके सैलून में आए थे और उस दौरान किसी बात को लेकर उसकी उनसे कहा सुनी हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने पेट्रोल डालकर उसकी दुकान में आग लगा दी. शकील ने बताया कि आग लगने से सैलून में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया है.
ये भी पढ़िए: VIDEO: करनाल में होली के दिन दिवाली जैसा मंजर! बिजली के मीटरों में लगी भीषण आग
फिलहाल शकील और गांव के लोगों ने पुलिस को आग लगने की शिकायत दी है. वहीं पुलिस की ओर से भी केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.