करनालः रेलवे रोड स्थित सिग्नस अस्पताल में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग शाम करीब साढ़े सात और आठ के बीच में लगी थी. आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया.
मरीजों को किया गया शिफ्ट
आग लगते ही पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया जिसके कारण अस्पताल में दाखिल मरीजों उनके परिजनों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां और मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया. वहीं आनन-फानन में दाखिल अस्पताल के मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने का काम जारी किया गया. इस दौरान शहर की तमाम एंबुलेंस को सिग्नस अस्पताल में बुला लिया गया और सभी मरीजों को दूसरे स्थानों में शिफ्ट करने का काम जारी हुआ.
पास में था पेट्रोल पंप
बता दें कि अस्पताल के पास ही एक पेट्रोल पंप भी है ऐसे में इस आगजनी के हादसे से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. हालांकि जल्द ही दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन अस्पताल में धुआं काफी फैल चुका था जिसके कारण अंदर जाना संभव नहीं हुआ.
जांच के बाद होगा खुलासा
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने वहां के हालातों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को सुरक्षित यहां से बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल आग कितनी लगी है, अंदर कितना नुकसान हुआ है ये जांच का विषय है. जिसका बाद ही कुछ खुलासा होगा.