ETV Bharat / state

आंधी में शार्ट सर्किट से लगी आग, करीब 26 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख - haryananEWS

एक बार फिर पड़ी मौसम की मार ने किसानों कि चिंताए बढ़ा दी है. आंधी तूफान में करनाल के किसानों की करीब 6 एकड़ खड़ी फसल और 20 एकड़ गेहूं का फाना जलकर राख हो गया है. चारो ओर आग के तांड़व से किसानों को भारी माली नुकसान हुआ है.

करनाल में खड़ी फसल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 6:12 PM IST

करनाल: निसिंग में गूलरपुर रोड पर खड़ी फसल में आग लग गई है. 6 एकड़ गेहूं की खड़ी और 20 एकड़ गेहूं के फाने जलकर राख हो गया है. देर रात तेज आंधी तूफान से शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

करनाल में शार्ट सर्किट से किसानों की खड़ी फसल जलकर राख

किसानों का कहना है कि देर रात आए जबरदस्त तूफान ने उनकी 6 महीने की फसल को बर्बाद कर दिया है. तूफान के कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, जिसमें जिसमें उनकी गेहूं की खड़ी फसल जल गई.

मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार राम कुमार ने कहा कि रात को आग लगी थी. आग के कारणों का भी पता नहीं चला है. इसकी जांच की जा रही है. किसान की पूरी फसल की रिपोर्ट बनाकर सरकार को जल्दी भेज दी जाएगी. ताकि की किसानों को इसका उचित मुहवजा मिल सके.

करनाल: निसिंग में गूलरपुर रोड पर खड़ी फसल में आग लग गई है. 6 एकड़ गेहूं की खड़ी और 20 एकड़ गेहूं के फाने जलकर राख हो गया है. देर रात तेज आंधी तूफान से शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

करनाल में शार्ट सर्किट से किसानों की खड़ी फसल जलकर राख

किसानों का कहना है कि देर रात आए जबरदस्त तूफान ने उनकी 6 महीने की फसल को बर्बाद कर दिया है. तूफान के कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, जिसमें जिसमें उनकी गेहूं की खड़ी फसल जल गई.

मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार राम कुमार ने कहा कि रात को आग लगी थी. आग के कारणों का भी पता नहीं चला है. इसकी जांच की जा रही है. किसान की पूरी फसल की रिपोर्ट बनाकर सरकार को जल्दी भेज दी जाएगी. ताकि की किसानों को इसका उचित मुहवजा मिल सके.

HAR                KARNAL
REPORTER    RAKESH KUMAR SHARMA

16_APR_KARNAL_FASAL AAG_5_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी -  करनाल के निसिंग में गूलरपुर रोड पर  खड़ी फसल में लगी आग ,6 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख , 20 एकड़  गेहूं के फाने जल कर हुए राख, देर  रात तेज आंधी तूफान से शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग ,बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू, प्रशासनिक अधिकारियों ने सुबह जाकर खेतों में लिया जायजा,कहा रिपोर्ट बनाकर भेजेगे सरकार को ।

एंकर  - वहीं किसानों का कहना है कि देर रात इतना जबरदस्त तूफान था और तूफान के कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी जिसमें 6 एकड़ के करीब गेहूं की खड़ी फसल जल गई । वहीं 18 से 20 एकड़ जो गेहूं के फाने भी जल गए । किसानों और आसपास के लोगों ने और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । 

वीओ - मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार राम कुमार ने कहा कि रात को आग लगी थी । आग के कारणों का भी पता नहीं चला है ।इसकी जांच की जा रही है ।  किसान की पूरी फसल की रिपोर्ट बनाकर सरकार को जल्दी भेज दी जाएगी तांकि की किसानों को इसका उचित मुहवजा मिल सके ।

बाईट - नायाब तहसीलदार - राम कुमार
बाईट - सतीश किसान
बाईट - सुखविंदर सिंह किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.