करनाल: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आज जहां एक बार फिर किसानों और सरकार के बीच आठवें दौर की बैठक होगी तो वहीं दूसरी तरफ करनाल में किसान घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण के कुटेल स्थित आवास का घेराव करेंगे.
किसानों ने कहा कि घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 10 जनवरी को कैमला गांव में एक कार्यक्रम रखा है. इसी के मद्देनजर घरौंडा विधायक के आवास का घेराव होगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम किसान करनाल में नहीं होंगे देंगे.
'मोदी सरकार ने किया किसानों का अपमान'
वहीं किसान नेता भूपेंद्र सिंह लाडी ने कहा कि पिछले 44 दिनों से देश के लाखों किसान दिल्ली बॉर्डर पर ठंड और बारिश के बावजूद भी अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे हें, लेकिन किसान हितैषी का दावा करने वाली मोदी सरकार उल्टा किसानों का अपमान कर रही है. जिससे मोदी सरकार की नीति और नीयत साफ तौर पर जाहिर होती है.
ये भी पढ़िए: 'मुख्यमंत्री की मरोड़ निकाल दो, इतना विरोध कर दो की ये प्रोग्राम कर ना पाए'
'सिर्फ ढोग रच रही मोदी सरकार'
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जान ले कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जाते तब तक किसान दिल्ली में धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के इतने ही हितैषी हैं तो किसानों की मांग पर तीनों कृषि कानून वापस क्यों नहीं ले लेते. पीएम मोदी देश की जनता के सामने किसान हितैषी होने का केवल ढोंग रच रहें हैं, जबकि किसान हितों से मोदी सरकार का कोई लेना देना नहीं है.