करनाल: किसानों ने शनिवार को करनाल के बसताड़ा टोल को फ्री (karnal farmers protest toll free) करा दिया. किसानों ने सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक हरियाणा के सभी टोल टैक्स फ्री रखने का अल्टीमेटम दिया था. किसानों का कहना है कि गेहूं की पैदावार की कम निकली है इसलिए 500 रुपये बोनस दिया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर किसानों ने आज 3 घंटे के लिए हरियाणा के सभी टोल फ्री रखने का एलान किया था. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के द्वारा कुछ दिन पहले सभी किसानों से सोशल मीडिया के जरिए आह्वान किया था कि पूरे हरियाणा में आज के दिन 10 बजे से लेकर 1 बजे तक 3 घंटों के लिए सभी टोल प्लाजा बंद कर दिए जाएंगे.
किसानों की मांग है कि गेहूं का प्रति क्विंटल के हिसाब से 500 रुपये बोनस सरकार किसानों को दे. किसानों का कहना है कि अबकी बार किसानों को बरसात की वजह से गेहूं की फसल में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इससे गेहूं की पैदावार पर काफी प्रभाव पड़ा है. सरकार ने ना तो अभी तक गेहूं की गिरदावरी की है और ना ही सरकार ने गेहूं की फसल पर अब की बार कोई बोनस किसानों को दिया है. इसलिए वह मांग करते हैं कि किसानों को गेहूं की फसल पर प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दिया जाए.
ये भी पढ़ें- किसानों से 3 घंटे के लिए टोल प्लाजा को टोल फ्री करें : BKU
किसानों की अन्य मांग है कि टोल प्लाजा के 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के वाहनों के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा की मांग की और टोल प्लाजा के कामकाज के लिए राज्य के बाहर से कर्मचारियों की भर्ती नहीं होनी चाहिए बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए. किसानों ने कहा कि ये सिर्फ एक सांकेतिक प्रोटेस्ट है अगर सरकार ने बात नहीं मानी तो आने वाले समय में सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान पूरे प्रदेश में करेंगे. आज करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली रोड पर किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा फ्री करा कर यह प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के बाद किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP