करनाल: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों का लगातार विरोध हो रहा है. सीएम सिटी करनाल में भी किसानों ने कृषि अध्यादेश को वापस लेने के लिए जिला मुख्यालय के सामने धरना दिया.
धरने पर पहुंचे किसानों का कहना है कि 15 सितंबर से 19 सितंबर तक हमारा धरना जारी रहेगा. किसानों ने कहा हम जिस तरह से पहले मंडी में अपनी फसल को बेचा करते थे उसी तरह से हमारी फसल को खरीदा जाना चाहिए. किसानों ने कहा कि वो इन कृषि अध्यादेशों के विरोध में प्रधानमंत्री को एक लाख पत्र लिखेंगे. ताकि पीएम तक उनके विरोध को पहुंचाया जा सके.
किसानों ने कहा कि पीपली में हुए किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पीपली में किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापंस लेने की मांग उठाई.
ये भी पढे़ं- आपस में भिड़े किसान संगठन, चढूनी पर कांग्रेस से मिलीभगत के लगाए आरोप
गौरतलब है कि पूरे हरियाणा मे आढ़ती और किसान संगठनों द्वारा कृषि अध्यादेशों का विरोध जारी है. कुरुक्षेत्र के पीपली में हुए किसानों पर हुए लाठीचार्ज और मुकदमें दर्ज होने के बाद प्रदेशभर के किसान सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
उधर, विपक्षी पार्टियां भी किसानों के बीच जाकर सरकार को घेरने का काम कर रही है. बीजेपी के नेता लगातार किसानों के बीच जाकर उन्हें तीनों आध्यदेशों के बारे में समझने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन किसान संगठन कृषि आध्यदेशों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.