करनाल: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को आंदोलन करते हुए आज पूरे 6 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक सरकार ने किसानों की मांगे नहीं मानी है. इस आंदोलन के आज 6 महीने पूरे होने पर किसानों ने करनाल में किसानों ने काला दिवस मनाया जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
काला दिवस मनाने के दौरान किसानों ने पीएम मोदी का पुतला फूंका और काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर काफी संख्या में महिलाएं भी एकत्रित हुई और सरकार के खिलाफजमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, किसानों के समर्थन में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
महिला किसान अंजू का कहना था कि किसानों को अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करते हुए 6 महीने हो गए हैं लेकिन सरकार है जिद्द पर अड़ी हुई है और किसानों की तकलीफ को नहीं मसझ रही है. उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलन को 6 महीने भी पूरे हो चुके है और इसलिए हम सभी काले झंडे लेकर काला दिवस मनाया है.
ये भी पढ़ें: BJP कार्यालय के बाहर किसानों ने मनाया काला दिवस, विधायकों की गाड़ी रोक की नारेबाजी
वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान अजय राणा ने कहा कि पिछले 6 महीनों से किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि सरकार उनकी मांगों को मान लें. लेकिन सरकार के कुछ लोग उनके इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कई बार खराब करने की कोशिश कर चुके हैं और फिर भी किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये बात बिल्कुल स्पष्ट है कि जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानती तब तक किसान अपने हकों के लिए प्रदर्शन करते रहेंगे चाहे कितने साल ही क्यों न लग जाए.