करनाल: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए विधेयकों के खिलाफ प्रदेशभर में किसानों ने 3 घंटे का सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान करनाल जिले में किसानों ने सड़कों को जाम कर दिया और सरकार से अध्यादेशों को रद्द करने की मांग की. करनाल में किसानों ने गगसिना गांव, जुंडला अनाज मंडी के बाहर और भादसों में किसानों ने जाम लगा दिया. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
करनाल में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 7 सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए. किसानों ने शांतिपूर्ण तरीक से प्रदर्शन किया. गृह विभाग की ओर से पहले ही उपायुक्त और पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने को लेकर आदेश दिए गए थे. साथ ही प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया था.
बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर से लगाए अध्यादेशों को खिलाफ किसानों ने बीते दिनों कुरुक्षेत्र के पीपली में प्रदर्शन किया था. यहां प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था और उन पर केस भी दर्ज कर दिए थे. इस आंदोलन में हुए लाठीचार्ज के बाद से किसानों ने आंदोलन और तेज कर दिया. इसी के तहत किसानों ने रविवार को सांकेतिक धरना दिया और साथ ही सरकार को अध्यादेश वापस ना लेने पर 25 सितंबर को भारत बंद की चेतावनी भी दी.
ये भी पढ़ें:-हिसार के मय्यड़ में किसानों ने किया रोड जाम
फिलहाल जहां केंद्र सरकार की ओर से तीनों अध्यादेश पास किए जा चुके हैं. सरकार ने अपना रुख बिल्कुल साफ कर दिया है, लेकिन किसान भी तीनों आध्यदेशों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है. आने वाले दिनों में भी किसान अपने आंदोलन को ओर तेज कर सकते हैं. राजनीतिक दल भी किसानों का हमदर्द बनकर सरकार को घेरने के लिए उनके बीच जाकर उनको अपना समर्थन दे रहे हैं.