करनाल: बीजेपी नेताओं के कार्यक्रम में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने का सिलसिला लगातार जारी है. अब सोमवार को करनाल के असंध हल्के में किसानों ने बीजेपी की मंडल स्तर की कार्यकारिणी की मीटिंग में प्रदर्शन किया. किसानों के विरोध के बाद भी बीजेपी की ये मीटिंग हुई. वहीं विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लेने के बाद किसानों को मूनक थाने में ले जाया गया. वहीं किसानों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि 27 किसानों को हिरासत में ले लिया गया है उसके बाद बड़ी संख्या में किसान थाना असन्ध में पहुंचना शुरू हो गए. किसानों ने थाना असन्ध का घेराव कर प्रशासन व बीजेपी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. थाने के बाहर किसानों ने जमकर विरोध किया और हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर दीपेंद्र लेकर आए काम रोको प्रस्ताव, फिर हुआ कुछ ऐसा
कुछ घंटों के बाद हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा कर दिया गया. किसानों के रिहा होने बाद सालवन चौक से जींद चौक तक पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान किसानों ने पूर्व विधायक बख्शीश सिंह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गौरतलब है कि किसान नेताओं ने पहले ही बीजेपी-जेजेपी को कार्यक्रम न करने की चेतावनी दी हुई है. इसके बावजूद बीजेपी ने मंडल स्तर की कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई थी. जिसमें हल्के के सभी बीजीपी कार्यकर्ता और पूर्व विधायक पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- Farmers Sedition Case: ना कपड़े पहनने दिए ना कारण बताया और उठा ले गई पुलिस- गिरफ्तार किसान का बेटा