करनालः करनाल में दर्दनाक सड़क हादसा (Road accident in karnal) हुआ है. हादसे में बीकेयू उत्तरी जोन के प्रधान बलवान सिंह की मौत हो गई. बलवान कबड्डी का मैच देखकर बाइक से घर वापस लौटा रह थे. इस दौरान एक गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार गांव शेखपुरा सुहाना निवासी बलवान सिंह (60) खेतीबाड़ी का काम करते थे. वह भारतीय किसान यूनियन में उत्तरी हरियाणा जोन के प्रधान थे. किसान आंदोलन के दौरान बलवान सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई थी.
बताया जा रहा है कि गांव गगसीना में गुरुवार से कबड्डी का टूर्नामेंट चल रहा है. किसान नेता बलवान सिंह (farmer leader balwan singh karnal) अपनी बाइक पर सवार होकर गगसीना गांव में कबड्डी का मैच देखने के लिए गये हुये थे. मैच देखने के बाद शाम को वह घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही वह नमस्ते चौक के पास पहुंचे तो एक गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसान नेता की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया. थाना प्रभारी कमलदीप ने बताया कि नमस्ते चौक के पास एक गाड़ी ने बलवान सिंह की बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बलवान सिंह की मौत हो गई. मामले में आरोप गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
इसे भी पढ़ें- करनाल में स्कूल बस ने मारी कार में टक्कर, हादसे में पति-पत्नी की मौत