करनाल: जिला करनाल में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने कई गोदामों पर छापा मारा. ये गोदाम करनाल शहर के काछवा रोड पर स्थित पर हैं, जोकि चावल रखने के लिए बनाए गए हैं. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम को एक गोदाम में अवैध तेल फैक्ट्री भी मिली है, जहां एक ही तेल अलग-अलग ब्रांडेड तेल की बोतलों में पैक किए जा रहे थे.
छापेमारी करने पहुंची सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारी ने बताया कि कई विभागों के साथ मिलकर इस छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. अभी इस मामले में जांच चल रही है और इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉ. संदीप कादियान ने बताया की यहां कई संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं. यहां पर रखे हुए सामान का सेंपल लिया गया है.
ये पढे़ं- ऐलनाबाद उपचुनाव: प्रचार में जुटे रणजीत चौटाला बोले- विकास चाहिए तो बीजेपी को जिताओ
फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉ. संदीप कादियान ने कहा कि इस गोदाम के मालिक के पास दो कंपनियों की पैकिंग करने का लाइसेंस हैं, लेकिन यहां पर कई कंपनियों के लेबल और पैकिंग का समान पाया गया है. जांच के पार गोदाम मालिक पर कार्रवाई की जाएगी.
ये पढ़ें- उत्तराखंड राहत कोष में हरियाणा सरकार देगी 5 करोड़ रुपये, कल रवाना होगी राहत सामग्री