करनाल: कच्चे कर्मचारियों कहना है कि पिछले 5 महीनों से सैलरी नहीं दी गई है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है. कर्मचारियों ने कहा कि नगर पालिका के रवैये से उन्हें धरना के लिए मजबूर होना पड़ा.
कर्मचारी ने बताया कि हम कई बार सेक्रेट्री अकाउटेंट से मिले पर कोई न कोई बहाना बना कर वे टालते रहे पर अब हद पार हो गई. नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान मनोहर और सर्व कर्मचारी संघ प्रधान सुशील सिरसी ने कहा कि अगर कर्मचारियों की तनख्वाह और अन्य मांगे न मानी गई तो धरना प्रदेर्शन के साथ काम बंद करने नौबत आ आएगी. उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर उनकी तनख्वाह नहीं दी गई तो वो शहर की गंदगी नगर पालिका परिसर में डालना शरू कर देंगे.
इस संदर्भ में जब नपा अकाउंटेंट प्रदीप से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरओ न होने से कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं दे पाए. अकाउंटेंट ने कहा कि उनके ठेकेदार को चेक दे दिया गया है जल्द ही कर्मचारियों को तनख्वाह मिल जाएगी.