करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में एक बुजुर्ग महिला पानी के तेज बहाव में बह गई. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इंद्री कस्बा में डबकोली गांव की 80 साल की बुजुर्ग महिला करतारी देवी अपने घर से बाहर निकली थी. सड़क पर गड्ढा बना हुआ था और पानी का बहाव भी काफी तेज था. महिला गड्ढे में गिरते ही पानी में बहती चली गई. स्थानीय लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला को बचाया नहीं गया.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में सड़क हादसा: तीन कांवड़ियों की मौत, आठ की हालत गंभीर
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
ग्रामीणों ने बताया कि यमुना नदी की पटरी टूटी होने के चलते गांव में और आसपास काफी पानी भरा हुआ है. जिसे डर का माहौल बना हुआ है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई अपने घरों से बाहर निकलने में डरे हुए हैं. बुजुर्ग महिला भी अपने घर से बाहर निकली थी. हालांकि परिवार वालों की तरफ से इस को समझाने की कोशिश की गई थी कि बाहर ज्यादा पानी है. बाहर ना निकलें, लेकिन उसके बावजूद भी महिला बाहर निकली और पानी के तेज बहाव में बह कर उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: हथिनीकुंड बैराज में घट रहा पानी, यमुना नदी अभी भी उफान पर, यमुनानगर में नगली-13 घाट पर हुआ कटाव
हालांकि, बुजुर्ग महिला का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. जिसके चलते वह अपने परिवार वालों की बात न मान कर बाहर चली गई थी. जिसकी वजह से वो हादसे का शिकार हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें खेत सब का लेवल 1 हो चुका है. इसके चलते मालूम ही नहीं होता कि कहां पर सड़क है और कहां खेत है. ज्यादा जलभराव होने के चलते ही यह हादसा हुआ है.
पुलिस जांच अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि, 80 साल की बुजुर्ग महिला अपने घर से बाहर निकली थी. सड़क पर पानी का काफी तेज बहाव था. महिला का पैर सड़क पर बने हुए गड्ढे में फिसल गया और तेज पानी महिला को बहा कर ले गया. कुछ युवकों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. जहां उनका पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, परिवार और गांव वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ वाले इलाकों से अभी नहीं टला खतरा! भारी बारिश को लेकर इन 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी