करनाल: करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि रविवार को जिले से कोरोना के 643 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा आठ कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा है.
उपायुक्त ने ये भी बताया कि रविवार को 545 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक लिए गए 3,29,055 में से 2,96,033 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
ये भी पढ़िए: कोरोना का कहर: हरियाणा के इस गांव में 8 दिन में 31 मौतें, पंचायत ने खुद लगाया लॉकडाउन
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 32,880 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 27,097 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिला का पॉजिटिविटी रेट 8.09 है और मृत्यु दर 1.04 प्रतिशत है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में रविवार को 545 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना वायरस के 5,439 एक्टिव केस हैं.