करनाल: देर रात करनाल के इंद्री शहर में मेहता फार्म के पास से लेकर पटवार खाने तक एक डंपर चालक ने लापरवाही से डम्पर चलाते हुए बिजली के कई खम्भों को नुकसान पहुंचा दिया. जिसके कारण एक ट्रांसफार्मर में आग भी लग गयी. घटना को अंजाम देकर डम्पर चालक मौके से फरार हो गया.
जैसे ही आग की सूचना दमकल विभाग के पास पहुंची, मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. वहीं पर बिजली विभाग ने आनन-फानन में बिजली की सप्लाई बंद कर दी. ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो जाए.
जिस समय चालक लापरवाही से डम्पर चलाते हुए बिजली की तारों को खींचता हुआ आगे बढ़ रहा था. उस समय शहर में ट्रैफिक बहुत कम था. जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने डम्पर चालक का पीछा किया. लेकिन अभी तक डंपर चालक का कुछ पता नहीं चल पाया है.
यह भी खबर पढ़ें:जानें क्यों पछता रहे हैं राजकुमार सैनी, बोले- आगे नहीं करूंगा गलती