करनाल: कुछ ही घंटों की बारिश ने स्मार्ट सिटी होने का दावा करने वाले करनाल की पोल खोलकर रख दी है. करनाल में हुई झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है, जिसके कारण एक कार सड़क पर बने गड्ढे में फंस गई तो वहीं सरकारी स्कूलों में भी पानी घुसने के कारण क्लास पूरी तरह से पानी से भरा हुआ है, जिस कारण बच्चों को बेंच पर चढ़कर पढ़ाई करनी पड़ रही है.
आलम यह है कि मां-बाप को बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल से घर और घर से स्कूल ले जाना पड़ रहा है. कुछ घंटे की बारिश में सीएम सिटी करनाल को बेहाल कर दिया है. हालांकि बाद में पानी निकलने को लेकर निगमकर्मी जुट गए हैं, लेकिन सड़कों पर भरे पानी और स्कूल की इस व्यवस्था से करनाल वासियों को काफी परेशानी हो रही है.
दरअसल, लंबे समय से यहां सीवरेज का काम चल रहा है, लेकिन इस काम के पूरा नहीं होने के कारण इस इलाके का यही हाल हो गया है. वहीं बांसों गेट स्थित सरकारी स्कूल में दो-दो फुट पानी भरा हुआ है. ऐसे में स्कूली बच्चों को पढ़ाई करना तो दूर बैठना भी मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि स्कूली बच्चों को छुट्टी दे दी गई है.