करनाल: जिले में नशा तस्करी को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लाख रुपये का नशीला पदार्थ भी बरामद किया है.
गांव राय फार्म काछवा में स्थित नशा तस्कर ने अपने खेत में नशीला पदार्थ छुपा रखा था. गुप्त सुचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज ने छापा मारकर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा. करनाल पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज मोहनलाल और उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव राय फार्म काछवा में स्थित अपने खेत में एक नशा तस्कर ने काफी अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ छुपा कर रखा है.
जिससे वो नशे का अवैध कारोबार को अंजाम देता है. सूचना मिलते ही एंटी नारकोटिक सेल की टीम द्वारा खेत में आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से कुल 100 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की. इसकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई. इस पर पुलिस ने धारा 15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट में ही रुके हैं राजस्थान के विधायक, मंगाए 3 जोड़ी कपड़े- सूत्र
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो पिछले डेढ़-दो साल से चूरा पोस्त बेचने का धंधा करता था. वो हरियाणा व पंजाब में लोगों को सप्लाई करता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले अपनी पत्नी के हत्या के केस में जेल में सजा काट चुका है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.