ETV Bharat / state

Drug Smuggler Arrested In Karnal: करनाल में नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 9 किलो से ज्यादा चूरा पोस्त बरामद

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 2, 2023, 9:39 PM IST

Drug Smuggler Arrested In Karnal: करनाल CIA-2 ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है. आरोपी को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है.

Drug Smuggler Arrested In Karnal
करनाल में नशा तस्कर गिरफ्तार

करनाल: हरियाणा में नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि सरकार द्वारा प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए अहम फैसले भी लिए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी नशा तस्करी के मामलों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. करनाल सीआईए-2 ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम धर्मवीर बताया जा रहा है. आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया गया है. आरोपी के कब्जे से नशीला पदार्थ भी भारी मात्रा में बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: करनाल में प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने वाले दो गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा गोलियां व कैप्सूल बरामद

जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार नशा तस्कर को पुलिस ने WJC नहर के पास रंबा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 9 किलो 100 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ है. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 और 25 के तहत केस नंबर 966 दर्ज किया गया है. मामले की आगामी जांच करते हुए सीआईए-2 करनाल ने आरोपी से पूछताछ की है.

आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह एक ट्रक चालक है जो कि यह चूरा पोस्त रसूलपुर थाना इंद्री के अन्य ट्रक ड्राइवर से खरीदकर लाया था. जिसे वह चलते-फिरते नशा करने वालों को छोटी-छोटी मात्रा में बेच देता है. आरोपी खुद भी नशा करने का आदी है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जिसमें आरोपी (Drug Smuggler Arrested In Karnal) से गहनता से पूछताछ की जाएगी और आरोपी के साथी ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Firing in Karnal: करनाल में शख्स की हत्या, कार सवार चार बदमाशों ने 15 राउंड से ज्यादा की फायरिंग, गैंगवार से जुड़ा है मामला

करनाल: हरियाणा में नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि सरकार द्वारा प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए अहम फैसले भी लिए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी नशा तस्करी के मामलों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. करनाल सीआईए-2 ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम धर्मवीर बताया जा रहा है. आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया गया है. आरोपी के कब्जे से नशीला पदार्थ भी भारी मात्रा में बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: करनाल में प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने वाले दो गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा गोलियां व कैप्सूल बरामद

जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार नशा तस्कर को पुलिस ने WJC नहर के पास रंबा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 9 किलो 100 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ है. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 और 25 के तहत केस नंबर 966 दर्ज किया गया है. मामले की आगामी जांच करते हुए सीआईए-2 करनाल ने आरोपी से पूछताछ की है.

आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह एक ट्रक चालक है जो कि यह चूरा पोस्त रसूलपुर थाना इंद्री के अन्य ट्रक ड्राइवर से खरीदकर लाया था. जिसे वह चलते-फिरते नशा करने वालों को छोटी-छोटी मात्रा में बेच देता है. आरोपी खुद भी नशा करने का आदी है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जिसमें आरोपी (Drug Smuggler Arrested In Karnal) से गहनता से पूछताछ की जाएगी और आरोपी के साथी ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Firing in Karnal: करनाल में शख्स की हत्या, कार सवार चार बदमाशों ने 15 राउंड से ज्यादा की फायरिंग, गैंगवार से जुड़ा है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.