करनाल: हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने किसान संगठनों द्वारा कल 8 दिसम्बर को भारत बंद के आह्वान के दृष्टि से उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए प्रंबन्धों की समीक्षा की और निर्देश दिए की अपने-अपने जिला में स्थिति पर कड़ी नजर रखें तथा कानून व्यवस्था खराब नही होने दें और आवश्यक सेवाएं सहित ट्रैफिक को बाधित ना होने दें.
उन्होंने कहा है कि विशेषकर सोनीपत, रोहतक, पानीपत, पलवल, रेवाडी, गुरूग्राम, नूह इत्यादि जिला के अधिकारियों को सतर्क रहने की जरूरत है. उनका कहना है कि किसानों का आगमन ज्यादातर है इन जिलों से है. उन्होंने यह भी कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में किसानों के धरना स्थलों के बारे में जानकारी हासिल करले तथा वहां पर स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करें. मुख्य सचिव ने भी कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों को दी जा रही सुविधाओं की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करवाकर प्रिंट और इलक्ट्रोनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 की प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित हो, आज-कल विवाह और अन्य समारोह के कार्यक्रम ज्यादा हो रहे है. इनकों मददेनजर रखते हुए बैंकेटहॉल और अन्य समारोह स्थलों पर चैकिंग करते रहे वहां सैनिटाईजर और मास्क इत्यादि का प्रयोग करने के बारे जागरूक किया जाएं. इसके अलावा यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ लोग शादी और अन्य कार्यक्रम मोहल्ला में करके गली को रोककर लोगों के आने-जाने की रास्ते को बाधित कर रहे है इस पर भी ध्यान दिया जाए.
ये भी पढ़ें:नव विवाहित जोड़ा किसानों के लिए खाना और कंबल लेकर सिंघु बॉर्डर हुआ रवाना
वीडियो कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्ति उपायुक्त वीना हुडडा ने बताया कि भारत बंद के आह्वान को मददेनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाएं रखने तथा लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि जिला में व्यापार मंडल तथा अन्य सहयोगी संगठनों द्वारा बाजार को खुला रखने के संकेत दिए है. दुसरी ओर पेट्रोल पम्प तथा अनाज मंडी बंद रखने के बारे जानकारी मिली है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला में आवश्यक सेवाएं बाधित नही होने दी जाएगी तथा ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रखी जाएगी.