करनाल: सुबह जब लोग घरों से निकले तो चारों तरफ कोहरा छाया हुआ था. थोड़ी दूर की चीज़ भी साफ नजर नहीं आ रही थी. कोहरा के साथ-साथ ठंड बहुत ज्यादा थी. घने कोहरे के कारण लोग अपने गंतव्य स्थानों पर देरी से पहुंचे.
वहीं सड़क पर वाहन चलाने वालों को भी परेशानी हुई. कोहरे के कारण 10 फीट दूर के वाहन भी सही नजर नहीं आ रहे थे. सुबह करीब 12:00 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. शनिवार सुबह का तापमान 5 से 6 डिग्री तक आ गया. जिसके कारण शीतलहर से ठंड बढ़ गई. बारिश के बाद शुरू हुई शीतलहर से ठंड का असर ज्यादा हो गया है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: अवैध कॉलोनी में जमीन खरीदने और बेचने पर होगी FIR, जारी किए गए कड़े आदेश
ठंड के प्रकोप के कारण गर्म कपड़ों का भी ज्यादा प्रयोग करना पड़ रहा है. वहीं लोगों ने बताया कि पश्चिमी यमुना बाइपास से कैथल व जींद की तरफ जाने वाली सड़क पर नियमों को ताक पर रखकर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है.
सड़क पर जानलेवा गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. वाहन चालकों को घने कोहरे के कारण थोड़ी दूर से वाहन ठीक प्रकार से नजर नहीं आ रहे हैं तो गड्ढे कैसे दिखेंगे. ऐसे मौसम में प्रशासन की लापरवाही के कारण किसी भी बड़े हादसे को न्यौता है.