करनालः आईटीआई चौक के पास गुरुवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां हरियाणा रोडवेज की बस के नीचे आने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए.
छात्र की मौत के बाद उसके साथियों ने हरियाणा रोडवेज की बस में तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया. मृतक की पहचना करनाल निवासी निखिल के रूप में हुई है जो आईटीआई में प्रथम वर्ष का छात्र था.
गौरतलब है कि इससे पहले भी हरियाणा रोडवेज के ड्राइवरों की लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन अगर कोई कड़ा कदम नहीं उठाती तो ये सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं लेंगी.