करनाल: नली पार गांव में 12वीं क्लास की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. गांव में पूर्व सरपंच ने बताया कि 18 साल की छात्रा ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या की है. पूर्व सरपंच जसवंत सिंह ने बताया कि अनाज की टंकी से छात्रा ने सल्फास की गोलियां निकाली.
इसके बाद गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. पूर्व सरपंच ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से छात्रा परेशान रहती थी. क्योंकि उसकी शिक्षा प्रभावित हो रही थी. जिससे परेशान होकर छात्रा ने ये कदम उठाया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: शराब के नशे में दोस्त की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नली पार गांव में एक लड़की ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया. जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर डेड बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया गया.