ETV Bharat / state

अमेरिका से निसिंग पहुंचा युवक का शव, 27 दिन पहले सड़क हादसे में हुई थी मौत

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 4:55 PM IST

6 अगस्त को अमेरिका में करनाल के रहने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत (Baljindra death road accident America) हो गई थी. आज उसका शव अमेरिका से करनाल के निसिंग लाया गया.

young man Dead body Karnal from America
young man Dead body Karnal from America

करनाल: तीन साल पहले अमेरिका में नौकरी के लिए गया 24 साल का युवक बलजिंद्र सिंह लौटकर नहीं आया. अमेरिका में हुए भीषण सड़क हादसे में बलजिंद्र की मौत (Baljindra death road accident America) हो गई. हालांकि ये घटना 27 दिन पहले घटी थी. आज उसका शरीर अपने गृह जिले करनाल (young man Dead body Nissing from America) पहुंचा. खबर है कि बलजिंद्र कैलिफोर्निया में ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता था. सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई.

इकलौते बेटे बलजिंद्र की मौत पर उनके पिता और परिजन सदमे में हैं. इकलौते बेटे की हादसे में अचानक मौत पर उनकी आखों से आंसू नहीं रुक रहे. दादा जोगिंद्र सिंह भी खुद को संभाल नही पा रहे. रिश्तेदार और परिवार के लोग दुख की इस घड़ी में परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधा रहे है. रातभर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. युवक की बहन गुरप्रीत कौर व माता कुलदीप कौर बदहवास हो रही थी. युवक की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

परिजनों के मुताबिक जनवरी 2019 में बलजिंद्र अमेरिका गया था. जो कैलिफोर्निया में अपने मौसा व मौसी के पास रहता था. शुरूआती दो साल युवक ने रीनो शहर नवाडा स्टेट में स्टोर पर काम किया. उसके बाद बलजिंद्र ने ट्रक का लाइसेंस लिया. कई महीनों से वो वहां ट्रक चला रहा था. वो कैलिफोर्निया से ट्रक लोड कर मिशिगन स्टेट गया था. वहां से इंडियाना स्टेट से वो ट्रक लोड कर साल्ट लेक सिटी यूटाह जा रहा था. रालिनस स्टेट व्योमिक के पास युवक हादसे का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें- 12 साल से बेटे की मर्डर मिस्ट्री अपने बूते सुलझाने में जुटा बुजुर्ग पिता, पुलिस ने बंद की फाइल

6 अगस्त को परिजनों को हादसे में इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिल गई थी. तभी से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने युवक के पार्थिव शरीर को वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए. जिसमें अमेरिका में रह रहे क्षेत्र के युवाओं ने भरपूर सहयोग दिया. शाम तीन बजे युवक को लेकर फ्लाइट दिल्ली पहुंचनी थी. जो लेट हो गई. युवक का पासपोर्ट साथ नहीं होने के कारण भी एयरपोर्ट पर कागजी कार्रवाई में समय लगा. उसके बाद दिल्ली से कार में उनके शव को करनाल लाया गया.

करनाल: तीन साल पहले अमेरिका में नौकरी के लिए गया 24 साल का युवक बलजिंद्र सिंह लौटकर नहीं आया. अमेरिका में हुए भीषण सड़क हादसे में बलजिंद्र की मौत (Baljindra death road accident America) हो गई. हालांकि ये घटना 27 दिन पहले घटी थी. आज उसका शरीर अपने गृह जिले करनाल (young man Dead body Nissing from America) पहुंचा. खबर है कि बलजिंद्र कैलिफोर्निया में ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता था. सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई.

इकलौते बेटे बलजिंद्र की मौत पर उनके पिता और परिजन सदमे में हैं. इकलौते बेटे की हादसे में अचानक मौत पर उनकी आखों से आंसू नहीं रुक रहे. दादा जोगिंद्र सिंह भी खुद को संभाल नही पा रहे. रिश्तेदार और परिवार के लोग दुख की इस घड़ी में परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधा रहे है. रातभर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. युवक की बहन गुरप्रीत कौर व माता कुलदीप कौर बदहवास हो रही थी. युवक की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

परिजनों के मुताबिक जनवरी 2019 में बलजिंद्र अमेरिका गया था. जो कैलिफोर्निया में अपने मौसा व मौसी के पास रहता था. शुरूआती दो साल युवक ने रीनो शहर नवाडा स्टेट में स्टोर पर काम किया. उसके बाद बलजिंद्र ने ट्रक का लाइसेंस लिया. कई महीनों से वो वहां ट्रक चला रहा था. वो कैलिफोर्निया से ट्रक लोड कर मिशिगन स्टेट गया था. वहां से इंडियाना स्टेट से वो ट्रक लोड कर साल्ट लेक सिटी यूटाह जा रहा था. रालिनस स्टेट व्योमिक के पास युवक हादसे का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें- 12 साल से बेटे की मर्डर मिस्ट्री अपने बूते सुलझाने में जुटा बुजुर्ग पिता, पुलिस ने बंद की फाइल

6 अगस्त को परिजनों को हादसे में इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिल गई थी. तभी से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने युवक के पार्थिव शरीर को वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए. जिसमें अमेरिका में रह रहे क्षेत्र के युवाओं ने भरपूर सहयोग दिया. शाम तीन बजे युवक को लेकर फ्लाइट दिल्ली पहुंचनी थी. जो लेट हो गई. युवक का पासपोर्ट साथ नहीं होने के कारण भी एयरपोर्ट पर कागजी कार्रवाई में समय लगा. उसके बाद दिल्ली से कार में उनके शव को करनाल लाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.