करनाल: कोरोना वायरस से आज दुनिया भर के लोग परेशान हैं. ऑस्ट्रेलिया में कोरोना की परेशानी झेल रहे भारतीय स्टूडेंट्स की मदद हरियाणा की एक बेटी कर रही है. करनाल के निसिंग कस्बे की रहने वाली शगनदीप कौर वॉट्सएप के ग्रुप के जरिए भारतीय स्टूडेंट्स की ऑस्ट्रेलिया में मदद का जिम्मा उठाए हुए है.
मदद के लिए आगे आई हरियाणा की बेटी
शगनदीप कौर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं. शगनदीप कौर पिछले दो साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं. कोरोना महामारी के कारण जब ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने स्टूडेंट्स की मदद करने में असमर्थता जताई तो हरियाणा की इस बेटी ने सबसे पहले मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया.
शगनदीप ने वॉट्सएप पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए हेल्पिंग एट रिस्क नाम से एक ग्रुप बनाया है. जिसमें अब तक 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं. इस ग्रुप के माध्यम से शगनदीप उन स्टूडेंट्स तक किराए और राशन की मदद पहुंचाती हैं. जिनकी नौकरी कोरोना महामारी के चलते जा चुकी है.
शगनदीप से ईटीवी भारत ने की EXCLUSIVE बातचीत
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्टूडेंट्स की मदद कर रही शगनदीप कौर से ईटीवी भारत की टीम ने स्काइप के जरिए खास बातचीत की. इस दौरान शगनदीप ने बताया कि वो कैसे ऑस्ट्रेलिया में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की मदद कर रही हैं. इस दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हजारों भारतीयों का समर्थन भी मिल रहा है.
हजारों स्टूडेंट्स बेरोजगार
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संकट के चलते ऐसे हजारों विदेशी विद्यार्थी बेरोजगार हैं. जो हाउसकीपिंग या होटल आदि में काम करके रोजी-रोटी से लेकर फीस तक का इंतजाम करते थे. इसमें छात्राओं की भी अच्छी खासी संख्या है. पर्यटन पूरी तरह से बंद है. ऐसे में इन स्टूडेंट्स के सामने पैसों की तंगी है. जिनकी मदद इस वॉट्सएप ग्रुप के जरिए की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- देश की दो तिहाई कार उत्पादन करने वाले हरियाणा का ऑटोमोबाइल उद्योग ठप