करनालः सीएम सिटी करनाल के नए बस स्टैंड के पास दिनदहाड़े कुछ बदमाश पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर मर्डर के आरोपी को छुड़ा ले गए. हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. अब पुलिस ने आरोपियों पर इनाम भी रखा है.
पुलिस पर की फायरिंग
मंगलवार सुबह यमुनानगर से मर्डर के केस में 302 के आरोपी सुनील को करनाल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद आरोपी को यमुनानगर वापस ले जाने के लिए पुलिस जैसे ही करनाल के नए बस स्टैंड पर पहुंची तभी अचानक कुछ बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगी तो वहीं दूसरा पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.
पढ़ेंः पेपर लीक मामला: सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों पर 1 लाख का इनाम
यही नहीं बदमाशों ने पुलिस पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया और अपने साथी सुनील को लेकर भाग निकले. सूचना मिलते ही एसपी सुरेंद्र भौरिया भी मौके पर पहुंच गए. जांच के दौरान उन्होंने बताया कि आरोपियों पर पुलिस ने 1 लाख रूपये का इनाम रखा है. फिलहाल यमुनानगर और करनाल पुलिस दोनों मिलकर आरोपियों को पकड़ने में लग गई हैं.
पढ़ेंः बीच सड़क पर पड़ा मिला 17 साल के लड़के का शव, तेजधार हथियार से हत्या