करनाल: सीएम सिटी करनाल में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पंचायत भवन में कोविड होम केयर स्पोर्ट सेंटर बनाया गया है. शुक्रवार को इस सेंटर का उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने निरीक्षण किया और वहां पर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया.
करनाल उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वो मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आने दें. ये कोविड होम केयर स्पोर्ट सेंटर सभी चिकित्सा, सुविधाओं से युक्त है. कोविड पॉजिटिव मरीज जोकि होम क्वारंटीन हैं और उन्हें ऑक्सीजन स्पोर्ट की जरूरत पड़ती है तो उन्हें एंबुलेंस के जरिए पंचायत भवन में बनाए गए स्पोर्ट सेंटर में दाखिल किया जाएगा.
सेंटर में 20 बेड्स की व्यवस्था
उपायुक्त ने बताया कि पंचायत भवन में बनाए गए कोविड होम केयर स्पोर्ट सेंटर में 20 बेड की व्यवस्था की गई है. इन बेड्स के साथ मरीजों की सुविधा के लिए 15 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और 6 ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखवाए गए हैं. मरीजों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर की व्यवस्था भी की गई है.
डॉक्टर्स और स्टाफ नर्स हर वक्त रहेंगे मौजूद
उन्होंने बताया कि इस सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र संधू को बनाया गया है और प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी डीएफएससी निशांत राठी को बनाया गया है. इस सेंटर में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिनके लिए 6 डॉक्टर, 6 स्टाफ नर्स, 1 फार्मासिस्ट की डयूटी लगाई गई है. अगर मरीज की तबीयत बिगड़ जाती है तो उसे तुरंत कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा जाएगा, इसके लिए पंचायत भवन में ही एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में सरकारी वेबसाइट पर खाली बेड का झूठा दावा, फोन करने पर 3 हफ्ते की वेटिंग बता रहे अस्पताल
उपायुक्त ने बताया कि मरीजों के अटेंडेंट के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था करवाई गई है. उन्होंने ये भी बताया कि मरीजों के खाने-पीने की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से की गई है. बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध हो, इसके लिए जनरेटर की भी व्यवस्था है.