करनाल: सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्य चल रहा है. आने वाले रविवार 4 अप्रैल को जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सीएचसी, पीएचसी और सामान्य अस्पतालों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.
उन्होंने जिले के ऐसे लोगों से अपील की है कि जिनकी आयु 45 साल पूरी हो गई है. वे इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं.
उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद किसी को भी किसी प्रकार से स्वास्थ्य का खतरा नहीं है बल्कि ये कोरोना महामारी को खत्म करने का एक अच्छा विकल्प है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो दिनों की सरकारी खरीद के आंकड़े जारी, अबतक इतने किसान पहुंचे मंडी
कार्यक्रम की नोडल व उप सिविल सर्जन डाक्टर नीलम वर्मा ने बताया कि अब तक जिले में 1,00,542 लोगों को वैक्सीन का टीका दिया गया है. जिसमें से प्रथम चरण में 90,952 लोगों को टीका लगाया गया है. जबकि दूसरा चरण 1 अप्रैल से आरंभ हुआ है.
दो दिनों में 9590 लोगों को टीका लग चुका है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस अभियान की सफलता के लिए सभी को आगे आना होगा. रविवार को सभी युवा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त टीका लगवाएं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के लिए हरियाणा से दिल्ली भेजे जा रहे सैंपल