करनाल: करनाल असंध से कैथल रोड़ पर पिछले काफी लंबे समय से चल रहा है. धीमी गति से काम होने के कारण सीएम सीटी के लोग परेशान हैं. वहीं इसके कारण आए दिन कोई ना कोई हादसा हो जा रहा है. धीमी गति से हो रहे सड़क निर्माण के कारण सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं आसपास के लोगों का काम ठप पड़ा हुआ है.
विधायक बदले लेकिन सड़क नहीं बदली
दुकानदार रमेश बताते हैं कि पिछले पांच साल में विधायक जी तो बदल गए लेकिन करनाल असंध व कैथल रोड नहीं बनी. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से इस सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके कारण सड़क पर कभी जाम तो कभी हादसे होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां कभी कभी तो कई-कई घंटों तक जाम लगा रहता है. उन्होंने कहा कि सड़क के आस पास व्यापारियों का तो इस सड़क निर्माण से काम ही ठप पड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: भिवानीवासी कर रहे हैं झील बनने का इंतजार, सीएम ने की थी घोषणा मगर बजट नहीं हुआ पास
वहीं करनाल उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि यह सही है कि इस सड़क के निर्माण की डेड लाइन को 2 से 3 बार बढ़ाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस स्टेट हाइवे के निर्माण में देरी होने पर हमने रिव्यू किया है. जिसे जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा.