करनाल: हरियाणा को खिलाड़ियों का प्रदेश कहा जाता है. हरियाणा के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. हरियाणा सरकार भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है. जिससे खिलाड़ी खेल क्षेत्र में और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें. बता दें कि हरियाणा के करनाल में ऑल वेदर स्विमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा. इस पूल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इससे करनाल ही नहीं पूरे हरियाणा के खिलाड़ियों का स्विमिंग खेल के प्रदर्शन में सुधार होगा.
हरियाणा के साथ-साथ दूसरे राज्य के खिलाड़ी भी यहां पर प्रैक्टिस कर सकेंगे. इससे पहले हरियाणा के खिलाड़ियों को स्विमिंग की ट्रेनिंग (All Weather Swimming Pool in Haryana) करने के लिए बैंगलुरु में जाना पड़ता था. लेकिन इस समय पूल के बनने से हरियाणा के खिलाड़ियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
![all weather swimming pool in Karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17209559_swim.jpg)
करनाल में ऑल वेदर स्विमिंग पूल के बनने (all weather swimming pool in Karnal) से हर मौसम में खिलाड़ी अभ्यास करके राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों की तैयारी कर सकेंगे. खास बात यह होगी कि इस स्वीमिंग पूल में भारी मौसम के मुताबिक पानी का तापमान स्वत: बदल जाएगा. यानी सर्दी में पानी हल्का गर्म होगा और गर्मी में पानी ठंडा या सामान्य रहेगा.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बनने जा रहा देश का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर, मिलेंगी ये सुविधाएं
प्रशासन ने ऑल वेदर स्विमिंग पूल बनाने की जगह करनाल के सेक्टर-32 मैदान में तय की है. जहां पर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया है. इंडोर होने के कारण बारिश के मौसम में भी यहां मुकाबले हो सकेंगे. सर्दी-गर्मी के अलावा बारिश में भी प्रतियोगिताओं का अभ्यास किया जा सकेगा.
![all weather swimming pool in Karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17209559_swimming.jpg)
स्वीमिंग पूल में ओलपिंक आकार में 10 लाइनें रखी जाएंगी. स्वीमिंग पूल के अतिरिक्त यहां पर योग होल, जिम, बैडमिंटन कोर्ट और स्क्वैस कोर्ट भी बनाया जाएगा ताकि इस जगह को भविष्य में खेल कॉम्पलेक्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सके और एक साथ कई खेलों का भी आयोजन हो सके.
ऑल वेदर स्विमिंग पूल के प्रोजेक्ट टीम के मेंबर कौच सत्यवीर ने बताया कि प्रशासन की ओर से तैयार करवाए गए नक्शे के मुताबिक ऑल वेदर स्वीमिंग पूल 50 गुणा 25 वर्ग मीटर का रहेगा. मुख्य पूल में होने वाले मुकाबले में जाने से पहले खिलाड़ी वार्म अप कर सकें, इसके लिए अलग से 25 गुणा 21 वर्ग मीटर का वार्म अप पूल भी बनेगा.
![all weather swimming pool in Karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17209559_sw.jpg)
पूल में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों पर सर्दी-गर्मी का असर न पड़े इसके लिए टैनसाइल स्ट्रक्चर के फाइबर की छत बनाई जाएगी. हरियाणा में यह ऑल वेदर पहला स्विमिंग पूल होगा जो करनाल में 1 साल तक बनकर तैयार हो जाएगा.
वर्तमान समय में करनाल मे खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए केवल कर्ण स्टेडियम में ही स्वीमिंग पूल था. यह भी केवल गर्मी के दिनों में करीब 3-4 महीने ही खुलता था. ऐसे में करनाल के तैराक खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पाते थे, इस कारण वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पिछड़ जाते थे. कई खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी में सबसे आगे हैं. आने वाले समय में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्वीमिंग पुल के बनने से करनाल व हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा सहित भारत का नाम रोशन कर सकेंगे.