करनाल: जिले के गांव डिंगर माजरा माजरा में शहीद बलजीत के घर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पहुंचे. जहां उन्होंने ने शहीद बलजीत के परिजनों सांत्वना दी और शहीद को श्रद्धाजंलि दी.
दुख की घड़ी में कांग्रेस सरकार के साथ
इस दौरान अशोक तंवर ने पुलवामा हमले पर बोलते हुए कहा, कि हमारे शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है. इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है.
शहीद बलजीत को नमन
वहीं अशोक तंवर ने शहीद बलजीत के बारे में कहा कि शहीद बलजीत एक बहादूर सैनिक थे और आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशन में शामिल भी हो चुके थे. देश के लिए प्राण गंवाने वाले शहीद को शत्-शत् नमन.