ETV Bharat / state

अशोक तंवर ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि, कहा- दुख की घड़ी में कांग्रेस सरकार के साथ - ashok tanw

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर गांव डिंगर माजरा पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद बलजीत के परिजनों से मुलाकात की और शहीद को श्रद्धांजलि दी.

अशोक तंवर ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 1:32 PM IST

करनाल: जिले के गांव डिंगर माजरा माजरा में शहीद बलजीत के घर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पहुंचे. जहां उन्होंने ने शहीद बलजीत के परिजनों सांत्वना दी और शहीद को श्रद्धाजंलि दी.

दुख की घड़ी में कांग्रेस सरकार के साथ
इस दौरान अशोक तंवर ने पुलवामा हमले पर बोलते हुए कहा, कि हमारे शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है. इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है.

शहीद बलजीत को नमन
वहीं अशोक तंवर ने शहीद बलजीत के बारे में कहा कि शहीद बलजीत एक बहादूर सैनिक थे और आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशन में शामिल भी हो चुके थे. देश के लिए प्राण गंवाने वाले शहीद को शत्-शत् नमन.

करनाल: जिले के गांव डिंगर माजरा माजरा में शहीद बलजीत के घर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पहुंचे. जहां उन्होंने ने शहीद बलजीत के परिजनों सांत्वना दी और शहीद को श्रद्धाजंलि दी.

दुख की घड़ी में कांग्रेस सरकार के साथ
इस दौरान अशोक तंवर ने पुलवामा हमले पर बोलते हुए कहा, कि हमारे शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है. इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है.

शहीद बलजीत को नमन
वहीं अशोक तंवर ने शहीद बलजीत के बारे में कहा कि शहीद बलजीत एक बहादूर सैनिक थे और आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशन में शामिल भी हो चुके थे. देश के लिए प्राण गंवाने वाले शहीद को शत्-शत् नमन.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

16_FEB_KARNAL_ASHOK TANWAR_2_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी  - करनाल के गांव डिंगर माजरा में शहीद बलजीत की शहादत को नमन करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित गणमान्य लोग, अशोक तंवर ने शहीद बलजीत के परिजनों को दी सांत्वना, शहीद बलजीत एक बहादूर सैनिक था, पुलवामा आत्मघाती हमले में हुए शहीदों को भी दी श्रद्धांजलि, आत्मघाती आतंकवादी हमला सैनिकों के ऊपर ही नही अपितु पूरे देश के ऊपर हुआ , दुश्मन को देना चाहिये करारा जवाब, दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ।  

एंकर   -  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि पुलवामा में 40 से अधिक सीआरपीएफ के जवानों की शहादत बेकार नही जाएगी। शहीद बलजीत के परिवार को सांत्वना देने डिंगर माजरा पहुंचे।

अशोक तंवर कहा कि ये आत्मघाती आतंकवादी हमला सैनिकों के ऊपर ही नही अपितु पूरे देश के ऊपर हुआ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की है। ऐसी दु:ख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सरकार के साथ खडी है और इस घटना की जीतनी निन्दा की जाए उतनी कम है। लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और उनकी पार्टी द्वारा जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले गए है। 

अशोक तंवर ने कहा कि पाकिस्तान को इन हरकतों से बाज आना चाहिये अन्याथा पहले भी पूरे मूल्क व पूरी दूनिया ने देखा है जब-जब इस तरह की विपदा पड़ी है पूरा देश एकजुट होकर एक जगह खड़ा मिला है और देश वासियों ने मजबूती से ऐसी विपदाओं का सामना किया है। सुरक्षा के मामले में जो कमियां नजर आती हैं सरकार आने वाले समय में उनको दुरूस्त करे। सत्ता पक्ष व विपक्ष को मिलकर ऐसे समय में दुश्मन को करारा जवाब देना चाहिये। उन्होने शहीद बलजीत के बारे में कहा कि उन्हें पता चला है कि शहीद बलजीत एक बहादूर सैनिक था और अनेक इनकाउंटर में शामिल होकर कई आतंकियों को खत्म कर चुका था। शहीद बलजीत का नाम सेना मैडल के लिए भी भेजा हुआ है। उन्हेंं गर्व है कि हरियाणा में ऐसे वीर सैनिक हैं जो मातृभूमि पर जान न्यौछावर करने में पीछे नहीं हटते। पूरे देश में ऐसे नौजवानों की कोई कमी नही जो अपने देश के लिए जान देने केे लिए तैयार न हो। 


बाईट - अशोक तंवर (कांंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.